Odisha Train Accident: 2 जून को शाम 7 बजकर 10 मिनट पर ओडिशा के बालासोर(balasore train accident) में तीन ट्रेनें एक-दूसरे से टकराईं, जिसमें 275 लोगों की मौत(odisha trail hadsa) हो गई। एक हजार से ज्यादा घायल हुए। हालांकि अब दो-ढाई सौ के आसपास घायलों(odisha train victims) का इलाज चल रहा है। बाकी घर जा चुके हैं।