Odisha Train Accident में कहां चूक हुई, कैसे एक के बाद एक हादसे का शिकार बनीं तीन ट्रेनें?| Balasore

Odisha Train Accident : ओडिशा के बालासोर(odisha balsore) में तीन ट्रेनों के टकराने की वजह से हुए हादसे में अब तक 233 लोगों की जान जाने की खबर है। वहीं, करीब 900 लोग घायल हैं। इस घटना के बाद एनडीआरएफ(ndrf ), एसडीआरएफ(sdrf) से लेकर सुरक्षाबलों के कई जवानों को भी राहत-बचाव कार्यों में लगा दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शनिवार सुबह भी घटनास्थल से शवों को निकालने का काम

जारी रहा। इस हादसे(balasore train incident) को लेकर ओडिशा सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक का एलान किया है, वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(bjp jp nadda) ने अपनी सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। पश्चिम बंगाल(west bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(cm mamata banerjee) शनिवार को ही ओडिशा में घटनास्थल का दौरा कर सकती हैं।

और पढ़ें