ओडिशा में आत्मदाह की कोशिश करने वाली छात्रा की भुवनेश्वर एम्स में मौत हो गई। पीड़िता ने पहले आत्मदाह करने की कोशिश की थी, कॉलेज में प्रोफेसर द्वारा यौन उत्पीड़न से वो परेशान हो चुकी थी। लेकिन अब 20 वर्षीय छात्रा ने दम तोड़ दिया, डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता 90 फीसदी तक झुलस चुकी थी, पहले उसे बालासोर के जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन हालत देख एम्स में शिफ्ट किया गया।