Haryana News: नूंह दंगे (Nuh Violence) ने कई लोगों की जान ले ली। आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार देखा गया, लेकिन इस कांड(nuh mewat news) के असली मास्टमाइंड तक पहुंचने की कोशिश किसी ने नहीं की। अब जो राज आपको किसी ने नहीं बताया, वो आज हम आपको बताने जा रहे हैं। नूंह दंगे(nuh hinsa) के असली मास्टमाइंड(monu manesar) से आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं। ये कोई और नहीं Facebook है, कैसे, ये वीडियोय देखें।