Nuh Mewat News: हरियाणा (Haryana) के मेवात का नूंह (Nuh) इलाका, तीन दशकों के बाद एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव (Communal Tension) की चपेट में है। मगर इस बार की घटना, कई सवाल खड़े करती है। ना तो ब्रज मंडल यात्रा (Braj Mandal Yatra) बिना पुलिस-प्रशासन की पूर्व जानकारी के बगैर निकली थी और ना ही ये कहा जा सकता है कि इस मौके पर बवाल की आशंका नहीं थी। हरियाणा पुलिस (Haryana Police) की माने तो इलाके में करीब 850 पुलिसवाले तैनात थे, बावजूद इसके पुलिसफोर्स (Police Force) को एक्शन लेने में 5 से 6 घंटे लग गये। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में हम सामने लागेंगे नूंह के 5 गुनहगार…