अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण; एटमी हथियार ले जाने में है सक्षम

DRDO यानि कि डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइज़ेशन ने बालासोर रे अग्नि-4 मिसाइल का टेस्ट किया। अग्नि-4 मिसाइल 400 किमी तक की दूरी तक वार करने के साथ-साथ यह बैलेस्टिक मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है। वहीं इससे पहले इसकी रेंज 3500 किमी थी। आपको बता दें कि इससे पहले 27 दिसंबर को अब्दुल कलाम आईलैंड से 5 हज़ार किमी रेंज वाली अग्नि-5 का टेस्ट कामयाब रहा

था। सतह से सतह तक मारने में सक्षम अग्नि-4 द्विचरणीय शस्त्र प्रणाली है। ये 20 मीटर लंबी और 17 टन भारी है। इसकी आधुनिकतम विशेषता यह है कि यह उड़ान के दौरान होने वाले अवरोधों को खुद ही ठीक और दिशा निर्देशित कर सकती है। आपको बता दें कि भारत इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल बनाने वाला पांचवा देश है। अमेरिका, रूस, फ्रांस और चीन पहले इस तरह की मिसाइल डेवलप कर चुके हैं।

और पढ़ें