SDM Jyoti Maurya: बरेली में तैनात पीसीएस अफसर(pcs officer) ज्योति मौर्य(jyoti maurya) और उनके पति आलोक मौर्य(alok maurya) का विवाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस चर्चित प्रकरण में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर(ips amitabh thakur) भी ज्योति मौर्य(jyoti maurya) के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। अमिताभ ठाकुर(amitabh thakur) ने बताया कि महिला अफसर के पति आलोक मौर्य(alok maurya case) की ओर से उपलब्ध कराए गए डायरी के कागजों के आधार पर मामला(jyoti maurya case) सीधे तौर पर वसूली का लग रहा था।