कोरोना काल शुरू होने के बाद से हम सब इस कॉलर टोन को सुन रहे है… और परेशान भी हो रहे है… जब भी हम किसी को कॉल करते हैं तो… सबसे पहले हमें कोरोना वायरस का यह रिंगटोन सुनाई देती है…. लेकिन अब हमें इससे राहत मिलने जा रहा है… जी है भारत सरकार ने अब इसे बंद करने की मंजूरी दे दी है… तो आइए हम जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है इस डिएक्टिवेट करने का तरीका…..