नोटबंदी पर एक बार फिर बोले राहुल गांधी; कहा- “भ्रष्टाचार के खिलाफ यज्ञ में चढ़ रही है आम आदमी की बलि”

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर नोटबंदी के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी जिसे पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ एक यज्ञ बताया था, उस यज्ञ में आम आदमी की बलि चढ़ रही है। ये शब्द राहुल गांधी ने कांग्रेस के 132वें स्थापना दिवस के मौके पर बोले। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस आपको सुन रही है, समझ रही है। कांग्रेस ने आपको बताया कि आज़ादी का मतलब क्या होता है। राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी के कारण मरने वालों के परिजनों को सरकार को मुआवज़ा देना चाहिए।

और पढ़ें