Noori Masjid Fatehpur: उत्तर प्रदेश फतेहपुर में योगी (cm yogi) सरकार ने अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन लिया है। जिस मस्जिद (noori masjid) पर बुलडोजर (noori jama masjid bulldozer action) चलाया गया है वह 180 साल पुरानी है।यूपी सरकार ने मंगलवार को कार्रवाई से पहले मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया। एएसपी, एडीएम, आरएएफ, पीएसी समेत कई थानों का फोर्स मौके पर मौजूद हैं। मौके पर पांच सीओ, 10 थाना प्रभारी, 200 कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एक कंपनी पीएसी व RAF मौजूद है। दरअसल यह मस्जिद सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आ रही थी।
#fatehpurnews #fatehpurnoorimasjid #noorimasjid #yogiadityanath #bulldozer #uttarpradesh #fatehpur #lucknow