Noida Techie Death: Noida Authority CEO हटाए गए, SIT ने शुरू की जांच बिल्डर अभय कुमार गिरफ्तार

Noida Engineer Death : यूपी सरकार ने SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठित की है, जिसकी अगुवाई ADG मेरठ जोन भानु भास्कर कर रहे हैं। टीम में मेरठ के डिवीजनल कमिश्नर और PWD के चीफ इंजीनियर सदस्य हैं। SIT को 5 दिनों में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।आज SIT टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। Noida Authority CEO लोकेश एम को हटाकर वेटिंग लिस्ट में डाला गया। बिल्डर अभय कुमार (MJ Wish Town सोसाइटी) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बिल्डर्स के खिलाफ FIR दर्ज की है।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण asphyxia (डूबने से दम घुटना) और कार्डियक अरेस्ट बताया गया। नाक में कीचड़ भरा था, फेफड़ों और छाती में पानी था। पुरानी लापरवाही उजागर हुई – 2015 और 2023 में पानी निकासी के प्रस्ताव फाइलों में दब गए।एक आई-विटनेस ने दावा किया कि पुलिस ने बयान बदलवाने की कोशिश की। परिवार और निवासी जांच में तेजी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Noida Engineer Death : यूपी सरकार ने SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठित की है, जिसकी अगुवाई ADG मेरठ जोन भानु भास्कर कर रहे हैं। टीम में मेरठ के डिवीजनल कमिश्नर और PWD के चीफ इंजीनियर सदस्य हैं। SIT को 5 दिनों में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।आज SIT टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। Noida Authority CEO लोकेश एम को हटाकर वेटिंग लिस्ट में डाला गया।

बिल्डर अभय कुमार (MJ Wish Town सोसाइटी) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बिल्डर्स के खिलाफ FIR दर्ज की है।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण asphyxia (डूबने से दम घुटना) और कार्डियक अरेस्ट बताया गया। नाक में कीचड़ भरा था, फेफड़ों और छाती में पानी था। पुरानी लापरवाही उजागर हुई – 2015 और 2023 में पानी निकासी के प्रस्ताव फाइलों में दब गए।एक आई-विटनेस ने दावा किया कि पुलिस ने बयान बदलवाने की कोशिश की। परिवार और निवासी जांच में तेजी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

और पढ़ें