नोबेल पीस प्राइज के लिए क्यों फील्डिंग सेट कर रहे हैं ट्रंप? जानें किसे और कैसे मिलता है?

Nobel Peace Prize Trump: नोबेल प्राइज… नोबेल प्राइज… डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से ही नोबेल प्राइज (Nobel Prize) की रट लगाए हुए हैं… यही वजह है कि… उन्होंने सत्ता संभालने के बाद रूस-यूक्रेन वॉर (Russia Ukraine War), इजरायल-हमास वॉर (Israel Hamas War) को रोकने की लगातार पहल कर रहे हैं…कई राउंड इन देशों के नेताओं के साथ सीजफायर समझौते (Ceasefire Deals) को लेकर

बैठक हो चुकी हैं…लेकिन इन सबका अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है…ट्रंप भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर (India Pakistan Ceasefire) समझौते के क्रेडिट लेने की दावा करीब 22 बार कर चुके है…इसके आधार पर नोबेल प्राइज (Nobel Prize 2025) के लिए खुद रिकमेंड करने की मांग कर रहे हैं…

और पढ़ें