तेजस्वी के जवाब पर लालू ने नीतीश को कहा, इस्तीफे का तो सवाल ही नहीं उठता

बिहार में महागठबंधन पर तलवार लटक रही है। तो वही लालू के परिवार पर भी संकट के बादल छाए हुए हैं। एक तरफ नीतीश कुमार पर जहां तेजस्वी यादव को बाहर करने का दबाव है तो वहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपने बेटे और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बचाव करते हुए नजर आए तेजस्वी यादव के मुद्दे पर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि तेजस्वी यादव का

इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं बनता है, तेजस्वी को बिहार की जनता, राजद और महागठबंधन ने उपमुख्यमंत्री बनाया है. आपको बता दें कि मंगलवार को हुई जेडीयू की बैठक के बाद तेजस्वी के मुद्दे पर राजद को 4 दिन का अल्टीमेटम दिया था. लालू यादव ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कि मेरे कार्यकाल के दौरान रेलवे के काम की पूरी दुनिया में तारीफ हुई थी. सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स का मेरे खिलाफ इस्तेमाल हो रहा है. ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की साजिश है. लालू ने कहा कि ये लोग मुझे और मेरी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं.

और पढ़ें