पिछले कई दिनों से बिहार की राजनीति में खींचतान का माहौल बना हुआ था। इसी बीच बुधवार शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायकों और सांसदों के साथ बैठक बुलाई जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंप दिया। आपको बता दें कि बुधवार सुबह लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी ने साफ कर दिया था कि नीतीश कुमार ने उनसे इस्तीफा नहीं मांगा है। जिसके बाद नीतीश ने खुद
ही इस्तीफा दे दिया। वहीं इससे पहले ही आरेजडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार से कहा था कि वो तेजस्वी यादव से इस्तीफा न मांगे। गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने ये पार्टी विधायकों और नेताओं की ये बैठक 28 जुलाई को बुलाई थी। मगर, आरजेडी का रुख देखते हुए नीतीश ने बुधवार शाम को ही बैठक बुला ली। इससे पहले 11 जुलाई को भी नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर जेडीयू की बैठक बुलाई गई थी। उस बैठक में इस बात की मांग उठी थी कि तेजस्वी यादव, जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं, उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
… और पढ़ें