Bihar Politics: बिहार के सियासी हालात के बारे में पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरीय नेता और सांसद जयराम रमेश ने कहा कि मुझे कुछ पता नहीं। बिहार की राजनीति पर टिप्पणी नहीं करुंगा। क्या होगा पता नहीं। लेकिन, इतना जरूर कहना चाहता हूं कि नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन की बैठक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 18 जून 2023 को पटना में विपक्षी दलों की पहली बैठक बुलाई। दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई फिर 31 अगस्त-1 सितंबर को मुंबई में बैठक हुई। इस तीनों बैठकों में नीतीश कुमार ने अहम योगदान दिया। हमलोग मान कर चल रहे थे कि वह भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे। भाजपा के विचारधारा से लड़ रहे थे। अब आगे दो-तीन दिन क्या होगा पता नहीं।
 
   
   
   
   
   
  
 
   
   
   
   
  /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/12/benefits-of-consume-sesame-seed-oil-2025-10-12-19-22-51.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/11/benefits-of-giloy-juice-2025-10-11-16-18-41.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/10/karwa-chauth-monalisa-photoshoot-2025-10-10-13-02-06.jpg) 
  
   
  