बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना में एक कार्यक्रम में कई बातें कहीं। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के सामने कहा कि उनसे पहले दो बार गलती हुई थी। उन्होंने एनडीए को दो बार छोड़ा था, लेकिन अब वे ऐसा नहीं करेंगे। उन्होंने लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल पर भी निशाना साधा और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
