2002 में हुए नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अपना फैसला सुनाते हुए दोषियों विकास यादव और सुखदेव पहलवान को दी गई जेल की सज़ा को 5 साल कम कर दिया है। विकास को अब 25 साल जेल की सज़ा और सुखदेव को 20 साल जेल की सज़ा भुगतनी होगी। दोनों दोषियों विकास और सुखदेव ने अपनी सज़ा की अवधि कम करने के लिए हाई कोर्ट
के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर सोमवार को अदालत ने अपना फैसला सुनाया। वहीं इस मामले के तीसरे दोषी विशाल यादव ने सज़ा की अवधि को कम करने के लिए हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं की थी जिस कारण विशाल को 30 साल जेल की सज़ा भुगतनी पड़ेगी। आपको बता दें कि बिज़नेसमैन नीतीश कटारा की हत्या फरवरी 2002 में विकास और विशाल द्वारा की गई थी, जब नीतीश किसी शादी के फंक्शन से गाज़ियाबाद से वापिस आ रहे थे। कथित तौर पर नीतीश के विकास और विशाल की बहन से संबंध थे। विकास उत्तर प्रदेश के राजनेता डीपी यादव का बेटा है। विकास को मर्डर के आरोप में 25 साल और सबूतों को मिटाने के आरोप में 5 साल की सज़ा सुनाई गई थी।
… और पढ़ें