राजनीति में एक अलग ही मुकाम पर खड़े रहने वाले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। एक तरफ जहां लालू के बेटे तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं तो वहीं लालू की बेटी मीसा भारती भी भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे हुए है। कल हुए तख्तापलट में नीतीश कुमार ने महागठबंधन को तोड़ दिया और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
2015…लालू यादव नीतीश कुमार के साथ महागठबंधन बनाकर सत्ता में वापस आएं थे। 2015 में जब लालू और नीतीश की जोड़ी बनी, तो राजद के सबसे ज्यादा विधायक चुनकर आए। जिसके बाद कहा गया कि एक बार फिर बिहार की राजनीति में वापसी हो गई है। लेकिन पिछले कुछ समय से लालू के साथ कुछ अच्छा नहीं हो रहा है। सीबीआई और ईडी की ओर से लगातार लालू यादव और उनके परिवार को घेरा गया। बेनामी संपत्ति का मामला हो, भ्रष्टाचार का मामला हो या फिर चारा घोटाला हो लालू यादव और उनका परिवार इस समय चारों ओर से घिरा हुआ है। वहीं अब तो सत्ता भी हाथ से चली गई है, लालू यादव ना तो अब केंद्र की सत्ता में हैं वहीं ना ही किसी राज्य की सत्ता में हैं।
… और पढ़ें