Ramnath Goenka Excellence in Journalism Awards 2024: पत्रकारिता के क्षेत्र में देश का प्रतिष्ठित पुरस्कार रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवॉर्ड्स राजधानी नई दिल्ली के सरदार पटेल मार्ग स्थित आईटीसी मौर्य होटल के कमल महल सभागार में दिया गया | समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) हैं | 2021 और 2022 में की गई स्टोरी के लिए ये पुरस्कार दिया गया | ये वह दौर था, जब देश कोविड महामारी की छाया से बाहर निकला था। रामनाथ गोयनका फाउंडेशन (Ramnath Goenka Foundation) द्वारा स्थापित यह पुरस्कार खोजी पत्रकारिता, खेल, राजनीति और शासन, किताबें, फीचर लेखन और क्षेत्रीय भाषा सहित 13 कैटेगरी में प्रिंट, डिजिटल और ब्रॉडकास्ट दोनों तरह के पत्रकारों के 37 उत्कृष्ट योगदान के लिए सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता को महत्व को रेखांकित करते हुए सम्मानित करता है।