Nithari Kand: निठारी हत्याकांड के 19 साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुरिंदर कोली को आखिरी केस में भी बरी कर दिया। कोर्ट ने सबूतों को “अवैध, अविश्वसनीय और विरोधाभासी” बताया। कोली और पहले बरी हो चुके मोनिंदर सिंह पंधेर दोनों अब आज़ाद। निठारी में सिर्फ़ चार पीड़ित परिवार बचे हैं। बाकी या तो गाँव छोड़ चुके या उम्मीद। एक माँ ने रोते हुए कहा, “उसके घर से मेरी बेटी की खोपड़ी, चप्पल, कपड़े मिले थे, फिर भी निर्दोष? हमने सब बेचकर केस लड़ा, आज सिर्फ़ निराशा हाथ लगी। अगर ये बेकसूर, तो हमारे बच्चों का कातिल कौन?”
