Yemen Nimish Priya Case में उनके वकील Subhash Chandran ने Jansatta के साथ खासबातचीत में कई बड़े खुलासे किए हैं. उनका कहना है कि Blood Money के अलावा भी हमारे पास कई विकल्प खुले हुए हैं. उनका कहना है कि यमन में शरिया कानून लागू है. ब्लड मनी के तहत या बिना ब्लड मनी के पीड़ित का परिवार Nimisha Priya को माफी दे सकते हैं. तीसरा विकल्प ये है कि वो ब्लड मनी लेकर भी Nimisha Priya को माफ कर दें.