Nimisha Priya Case In Yemen: भारत की बेटी निमिषा प्रिया की जान इस वक्त हूतियों के कब्जे वाले यमन में फंसी हुई है। निमिषा को बचाने के लिए सरकार से लेकर धार्मिक गुरुओं तक की मदद ली जा रही है। अब ग्रैंड मुफ्ती कार्यालय ने फांसी की सजा को ही रद्द कराने का दावा किया है, लेकिन इस दावे पर यमन के पीड़ित परिवार ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। यमनी परिवार के दावे ने एक बार फिर से निमिषा के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है…