Indian Nurses Nimisha Priya का नाम इन दिनों चर्चा में बना हुआ है, निमिशा भारत के केरल की रहने वाली है, जिन्हें यमन में 16 जुलाई को मौत की सजा दी जाने वाली हैं। निमिशा की पूरी कहानी जानने के लिए हम आपको थोड़ा पीछे ले चलते हैं। प्रिया मूल रूप से केरल के छोटे से शहर पलक्कड़ जिले की रहने वाली हैं, इनकी मां प्रेमा कुमारी कोच्चि में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती हैं। हालांकि अपनी बेटी को बचाने के लिए पिछले एक साल से वे यमन में ही रह रही हैं । किसी भी आम लड़की की तरह निमिशा के कुछ सपने थे, परिवार की हालत भी ठीक नहीं थी इसलिए वे काम करने के लिए यमन चलीं गईं। वे यमन में नर्स का काम करती थीं। सब सही चल रहा था हालांकि एक झटके में प्रिया की पूरी कहानी ही बदल गई। दरअसल, प्रिया को 2017 में यमन के नागरिक तलाल अब्दो मेहदी की हत्या का दोषी पाया गया। जानकारी के अनुसार, मेहदी उनका बिजनेस पार्टनर था।
