Nikki Haley Trump News : हेली, जो ट्रंप के पहले कार्यकाल में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत रह चुकी हैं, ने न्यूज़वीक में लिखे अपने लेख में चेतावनी दी है कि भारत के साथ 25 साल की दोस्ती को बिगाड़ना एक “रणनीतिक भूल” होगी। वो कहती हैं कि भारत को चीन की तरह दुश्मन नहीं, बल्कि एक खास और लोकतांत्रिक दोस्त की तरह देखना चाहिए। ट्रंप ने भारत के रूस से तेल खरीदने पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया, जिसके बाद भारतीय सामान पर कुल टैरिफ 50% हो गया है। भारत ने इसे “अनुचित” बताया है। लेकिन हेली का कहना है कि चीन भी रूस से तेल खरीदता है, फिर उसे सजा क्यों नहीं? हेली ने कहा कि भारत अमेरिका के लिए बेहद ज़रूरी है। लेकिन अगर भारत-अमेरिका रिश्ते बिगड़े, तो ये चीन के लिए मौका होगा।” हेली ने सुझाव दिया कि ट्रंप और मोदी को जल्द से जल्द सीधी बात करनी चाहिए। वो कहती हैं, “जितनी जल्दी, उतना अच्छा।” भारत को भी रूस से तेल खरीदने के मसले पर अमेरिका के साथ मिलकर कोई रास्ता निकालना चाहिए। तो क्या ट्रंप और मोदी हेली की बात मानेंगे? या ये व्यापारिक जंग और गहरी होगी?