Omicron Cases India: दुनिया के बाकी देशों के साथ भारत में भी कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) तेजी से फैल रहा है। खासकर, दिल्ली और मुंबई की स्थिति खराब है। मुंबई में 70% जबकि दिल्ली में 50% केस बढ़ गए हैं। इसी सिलसिले में 29 दिसंबर को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(DDMA) की एक अहम बैठक हुई है, जिसमे डीटीसी की बसों को 50 प्रतिशत सीटों के साथ चलाने की अनुमति मिली है, इसके साथ ही कर्नाटक सरकार ने भी राज्य में 10 दिनों के लिए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। तो वहीं गोवा में ओमीक्रोन के एक केस मिलने के बाद वहां के सीएम प्रमोद सावंत ने भी इस पर विचार करने की बात कही है।
