News Update : सोमवार को देश की राजनीति में तीन का तड़का लग रहा है। राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा नामांकन दाखिल कर रहे हैं, इस मौके को विपक्ष अपने शक्ति प्रदर्शन के मौके के तौर पर देख रहा है। उधर महाराष्ट्र के सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट को तय करना है कि शिंदे गुट के 16 विधायकों की सदस्यता रद्द करने का फैसला सही है या नहीं। उधर अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस सड़कों पर उतर कर विरोध जताने की तैयारी कर रही है।