New year 2025 Traffic Advisory: 2024 खत्म होने वाला है 2025 के स्वागत की तैयारियां.. जोरो पर है… ऐसे में अगर आप दिल्ली एनसीआर (delhi ncr) में रहते हैं तो.. नए साल पर कहीं भी जाने से पहले… पुलिस की एडवाइजरी जरूर देख लें… मालूम हो कि….दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी, विशेष रूप से कनॉट प्लेस (connaught place) में, New year’s eve पर होने वाले कार्यक्रमों के दौरान लागू की जाने वाली व्यवस्था और पाबंदियों को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, शहर के विभिन्न इलाकों में पर्याप्त संख्या में यातायात कर्मी तैनात किए जाएंगे, और खासतौर पर उन क्षेत्रों पर ध्यान दिया जाएगा जहां लोग समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचते हैं, जैसे बाजार, मॉल, कनॉट प्लेस और हौज खास।