Chandrakala World Record: छत्तीसगढ़ में दुर्ग(chattisgarh durg news) के पुराई गांव की 15 साल की चंद्रकला(chandrakala swimming world record) ने लगातार आठ घंटे तक पानी में तैरकर नया रिकॉर्ड बनाया है।चंद्रकला सुबह पांच बजे तालाब में तैरने उतरी और दोपहर एक बजे तक तैरती रही।इस दौरान गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स(golden book of records) के अधिकारी और ग्रामीण वहां मौजूद रहे।