PM Modi Security and SPG: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले विशेष सुरक्षा बल (Special Protection Group) यानि एसपीजी (SPG) की कमान अब भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अतिरिक्त महानिदेशक यानि एडीजी (ADG) स्तर के अधिकारी के पास होगी। 25 मई 2023 को केन्द्रीय गृह मंत्रालय Home Ministry) ने इस बाबत पहली बार गाइडलाइन (Guidelines) जारी किया है। नये दिशा निर्देशों के बाद भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा (Prime Minister Security) करने वाले दस्ते को और भी ज्यादा ताकत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।