Maharashtra Vidhan Sabha: महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायकों की अयोग्यता (maharashtra mla disqualification) पर स्पीकर राहुल नार्वेकर (rahul narvekar) के फैसले के बाद राज्य में राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। स्पीकर द्वारा उद्धव (uddhav thackeray) गुट की उस मांग को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (cm eknath shinde) समेत 16 विधायकों (shiv sena mla) की अयोग्य घोषित करने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की थी। मैच फिक्सिंग (match fixing) के आरोप लगने के बाद विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर (rahul narvekar) ने क्या कहा, सुनिए-