New Parliament Building Virtual Tour: 970 करोड़ रुपयों की लागत और 25 महीनों के रिकॉर्ड समय में बन कर तैयार हुई है, देश के नए संसद भवन की इमारत। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista Project) में सबसे अहम और आर्कषण का केन्द्र संसद की नई बिल्डिंग ही है। जो अब बनकर तैयार है, सांसदों और कर्मचारियों को नई बिल्डिंग के परिचय पत्र जारी किये जा रहे हैं। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में आइये आपको दिखाते हैं कि अंदर से कैसी दिखती है नई संसद…