How Narendra Modi Changed Monuments of India: नई संसद भवन (New Parliament Building) का लोकार्पण हो या कुछ समय पहले प्रधानमंत्री संग्रहालय (Prime Minster Museum) की शुरुआत या फिर इंडिया गेट (India Gate) के पास नेशनल वॉर मेमोरियल (National War Memorial) की स्थापना, सत्ता संभालने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कई राष्ट्रीय प्रतिमानों (Natinal Monuments) को बदलकर रख दिया है। अंग्रेजों (British Era) के बनाए संसद भवन (Old Parliament Building) या फिर इंडिया गेट के नीचे लगे अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) या नेहरू म्यूजियम (Nehru Museum) को प्रधानमंत्री म्यूजियम में तब्दील करने का फैसला ये बताता है कि मोदी सरकार (Modi Government) आजादी के इस अमृतकाल (Azadi Ka Amritkal) में काफी कुछ बदलने का इरादा रखती है।