New Orleans Attack: ISIS पर US President Joe Biden की चेतावनी, FBI की जांच में हुआ ये बड़ा खुलासा !

New Orleans Attack: अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में एक ट्रक (New Orleans Truck Attack) ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों को कुचल दिया, जिसमें 15 लोगों की जान चली गई है। FBI ने हमले को लेकर दिए बयान में बताया कि जब्बार को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है और उससे जुड़ी हर एक जानकारी जुटाई जा रही है। बताया यह भी जा रहा है कि वह

अमेरिकी सेना में भी काम कर चुका है। FBI ने यह भी कहा है कि इस्लामिक स्टेट का झंडा होने के चलते इसे आतंकी हमला माना जा रहा है। एक दंपति ने CBS News को बताया कि उन्होंने सड़क पर तेज आवाजें सुनीं। उन्होंने देखा कि एक सफेद ट्रक तेज स्पीड में बैरिकेड को तोड़ता हुआ भीड़ में घुस गया। ट्रक ड्राइवर ने बॉडी आर्मर पहना हुआ था और एक ऑटोमैटिक राइफल से फायरिंग शुरू कर दी।

#neworleans #joebiden 3neworleansattack #fbi

और पढ़ें