New Income Tax Bill News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को कैबिनेट बैठक होने वाली है। उस बैठक में माना जा रहा है कि नए आयकर बिल को मंजूरी मिल सकती है.. केंद्र सरकार का दावा है कि नया कर विधेयक अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। साथ ही नए कानून को संक्षिप्त बनाया गया है, क्योंकि इसमें पुराने प्रावधानों को पूरी तरह से हटा दिया है, जिससे ये आम लोगों के लिए बोझिल नहीं होगा। सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा, “मुझे देश को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि नया आयकर विधेयक “न्याय” की भावना को आगे बढ़ाएगा। नया विधेयक पढ़ने में आसान और सीधा होगा, जिसमें अध्यायों और शब्दों दोनों के रूप में वर्तमान कानून का लगभग आधा हिस्सा होगा। करदाताओं और कर प्रशासन के लिए इसे समझना आसान होगा, इससके अमल में आने से कर निश्चितता और मुकदमेबाजी में कमी आएगी।” वित्त मंत्री के अनुसार नया विधेयक संक्षिप्त व सरल भाषा में होगा, जिससे करदाताओं के लिए इसे समझना और अनुपालन करना आसान हो जाएगा। इसके अलावा, इसका उद्देश्य सुव्यवस्थित कर कानूनों के माध्यम से कानूनी अस्पष्टताओं को कम करना है। साथ ही, इसे इस तरह से तैयार किया गया है कि यह अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप रहे।
The much-awaited New Income Tax Bill 2025 is likely to get Cabinet approval today, February 7. The Cabinet meeting is scheduled for this evening. However, more importantly, the new bill may introduce unique provisions that could eliminate the need to wait for the budget for some kind of income tax reliefs or amend the Income Tax Act, according to two sources.
