New Governors: देश में पांच राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति में बड़ा बदलाव किया गया है। राष्ट्रपति भवन की अधिसूचना के अनुसार, केरल, बिहार, ओडिशा, मिजोरम और मणिपुर में नए राज्यपाल (new governors) नियुक्त किए गए हैं। पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (ajay bhalla) को मणिपुर (manipur governor) का राज्यपाल बनाया गया है। केरल के राज्यपाल (kerala new governor) आरिफ मोहम्मद खान (arif mohammad khan) को बिहार भेजा गया है, जबकि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (rajendra vishwanath arlekar) अब केरल के राज्यपाल होंगे। मिजोरम में पूर्व सेना प्रमुख विजय कुमार सिंह (vijay kumar singh) को राज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।रघुवर दास (raghubar das) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिससे ओडिशा में नए राज्यपाल की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन नियुक्तियों का कार्यकाल नए राज्यपालों द्वारा कार्यभार संभालने के दिन से शुरू होगा।