KIIT Row: प्रदर्शन से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में यूनिवर्सिटी की एक प्रोफेसर मंजूषा पांडे कहती हैं कि हम 40 हजार से ज्यादा स्टूडेंट को मुफ्त में खाना खिला रहे और पढ़ा रहे हैं। वहीं एक महिला कर्मचारी जयंती नाथ ने चिल्लाते हुए कहा- यह आपके देश के बजट के बराबर है। कॉलेज कैंपस में विरोध प्रदर्शन तक शुरू हुआ था, जब KIIT में बीटेक (कंप्यूटर साइंस) की थर्ड ईयर की स्टूडेंट प्रकृति लम्साल ने 16 फरवरी को सुसाइड कर लिया था। आरोप था कि उसके साथी स्टूडेंट ने उसके साथ बदतमीजी की थी। प्रकृति लम्साल की संदिग्ध मौत ने KIIT यूनिवर्सिटी को हिला कर रख दिया है। आरोप है कि उसका बॉयफ्रेंड अद्विक श्रीवास्तव उसे लगातार परेशान कर रहा था, जिसकी शिकायत उसने यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल रिलेशंस ऑफिस (IRO) में भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 16 फरवरी को प्रकृति हॉस्टल में मृत पाई गई, जिसे आत्महत्या माना जा रहा है। इस घटना के बाद छात्र भड़क उठे और इंसाफ की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें आरोपी लड़का गाली-गलौच और मानसिक प्रताड़ना देता सुनाई दे रहा है। पुलिस ने अद्विक को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सवाल यह है – अगर शिकायत पर वक्त रहते एक्शन लिया जाता, तो क्या प्रकृति बच सकती थी?
Police have arrested Advik Srivastava, a third-year Mechanical Engineering student of KIIT University in Bhubaneswar, in connection with the alleged death of his girlfriend Prakriti Lamsal, a B.Tech third-year student of the educational institution from Nepal, by suicide. an audio clip allegedly featuring a conversation between Advik and Prakriti has surfaced on social media and gone viral. In the clip, a young man was heard abusing and harassing a girl. Chaotic scenes unfolded after Prakriti was found dead under mysterious circumstances in the hostel campus of KIIT University on February 16 evening. It is suspected that she died by suicide after allegedly being harassed by Advik over their strained relationship. Following the incident, irate university students took to the streets and staged a protest outside the entrance of the campus, demanding justice for Prakriti.