नेपाल में युवाओं के विरोध की क्या है असली वजह?

काठमांडू और नेपाल के दूसरे शहरों में जो लोग सड़कों पर उतरे, उनमें ज़्यादातर युवा थे, जो खुद को “Gen-Z” यानी 2000 के आसपास जन्मे लोग बताते हैं। इन युवाओं में गुस्सा अचानक नहीं आया था। पहले सोशल मीडिया पर #NepoKids जैसे ट्रेंड चल रहे थे, जहां नेताओं के बच्चों की ऐशो-आराम वाली ज़िंदगी की तस्वीरें वायरल की जा रही थीं – लोगों को लग रहा था कि सत्ता में बैठे लोग अपने बच्चों को फायदा पहुंचा रहे हैं, और ये सीधा

भ्रष्टाचार है।

और पढ़ें