Nepal GEN-Z Protest: नेपाल के केपी शर्मा ओली सरकार के खिलाफ हजारों की संख्या में जेन जेड लड़के और लड़कियां सड़कों पर उतर कर भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। ये उस समय शुरू हुआ जब नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नेपाल में बैन लगा दिया। पहले इन लोगों ने ऑनलाइन विरोध शुरू किया। और सरकार ने इनकी ना सुनी तो ये सड़क पर उतरे हैं, प्रदर्शनकारियों ने संसद में घुसने की कोशिश की है। जिसके विरोध में पुलिस ने लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर इन्हें रोकने की कोशिश की है। इस आंदोलन को “जेन जेड क्रांति” नाम दिया गया है। राजधानी में काठमांडू में पूरी तरह कर्फ्यू लगा दिया गया है। तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में नेपाल में ऐसे हालात क्यों बने हैं ? क्या सरकार ने भ्रष्टचार को छुपाने के लिए ऐसा कदम उठाया है।