लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली हैं। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उनकी वह याचिका खारिज कर दी है, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने की मांग की थी। यह एफआईआर उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर दर्ज की गई थी, जिनमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार चुनाव और हिंदू-मुस्लिम राजनीति पर टिप्पणी की थी। ‘बार एंड बेंच’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस विजय विश्नोई की बेंच ने साफ शब्दों में कहा कि वह इस मामले में दखल देने के पक्ष में नहीं है, लेकिन कोर्ट ने यह साफ किया कि नेहा सिंह राठौर मुकदमे (ट्रायल) के दौरान लगाए गए आरोपों पर आपत्ति दर्ज करा सकती हैं।