NEET NET Protest: देश में इस समय लाखों युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है. नीट का पेपर (NEET paper) पहले ही लीक हो चुका था. जिसके बाद अब एनटीए (nta) ने नेट के पेपर (net paper) को भी रद्द कर दिया है. लेकिन नीट को लेकर विवाद (neet controversy) थमता नजर नहीं आ रहा है. लगातार इसे लेकर नए नए खुलासे समने आ रहे हैं. जिससे छात्रों का गुस्सा इसे लेकर और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है. नीट (neet) और नेट (net) में हुई लापरवाही की वजह से छात्र सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां पटना में कांग्रेसी (congress) युवा दल ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (neet exam protest) किया तो वहीं दिल्ली में भी AISA के लोगों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया है.