उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के कान्हाऊ गांव में एक नए पंचायत भवन की नींव खोदने का कार्य चल रहा था…. इस दौरान मनेरगा के तहत कार्य कर रहे मजदूरों को…..19 वीं सदी के चांदी और पीतल के सिक्कों वाला एक घड़ा मिला है…. जिसके बाद से ही एक फिर सोने को लेकर चर्चा में आ गया है….. बता दें कि साल 2013 मे इस गांव पास के संत शोभन सरकार ने गड़े हुए सोने बात बोलकर….. चर्चा में आये थे….. अब लोग इसे उनकी बातों से जोड़कर देख रहे हैं….. तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है पूरा मामला और कौने संत शोभन सरकार…..