Biparjoy Cyclone: 15 जून को गुजरात (Gujrat) के कच्छ तट (Kutch Coast) से बिपरजॉय तूफान (Biparjoy Cyclone) को टकराने की संभावना जताई गई है. हालांकि इससे पहले ही समुद्र (Sea) में काफी हलचल देखी जा रही है. अरब सागर (Arebian Sea) से उठे इस तूफान को देखते हुए गुजरात और महाराष्ट्र (Gujarat and Maharashtra) के जिलों में अलर्ट तो जारी है ही. लैंडफॉल (Landfall) से पहले NDRF-SDRF ने मोर्चा संभाल लिया है. ताकि तूफान के बाद की मुश्किलों से जल्द से जल्द निपटा जा सके.