Ram Mandir: शरद पवार (sharad pawar) गुट के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (congress party) के नेता अमोल कोल्हे (amol kolhe) ने 02 फरवरी को लोकसभा में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर काव्यात्मक कटाक्ष किया। उनके भाषण (p modi speech) के तुरंत बाद, अमोल कोल्हे की कविता (amol kolhe) ने सुर्खियां बटोरीं और सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।