Ncert Book Changes: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने अपनी किताबों में बदलाव करते हुए अयोध्या में बाबरी मस्जिद (babri masjid demolition) गिराए जाने, गुजरात दंगों (gujarat riots) में मुसलमानों के मारे जाने और मणिपुर के भारत में विलय के संदर्भ में संशोधन किया है। एनसीईआरटी (ncert) ने हालांकि संशोधित गए संदर्भों पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि बदलाव रुटीन अपडेट का हिस्सा हैं और इसका संबंध न्यू करिकुलम फ्रेमवर्क (एनसीएफ) के मुताबिक नई पुस्तकों (ncert book changes) के बदलाव से नहीं है। भारतीय इतिहास के दो महत्वपूर्ण पहलुओं – हड़प्पा सभ्यता और अयोध्या विवाद – के संबंध में एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों में दिलचस्प बदलाव – आर्य प्रवासन पर संदेह करते हैं और तीन उदाहरणों में बाबरी विध्वंस संदर्भों का उल्लेख हटा देते हैं।