रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच नाटो के मुखिया मार्क रूटे ने सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा है कि सदस्य देशों को रूस से पैदा हुए खतरे को जल्द से जल्द देखना चाहिए क्योंकि नाटो देश रूस का अगला टारगेट हैं. रूटे ने आगे कहा कि यूक्रेन में जो हो रहा है, वह सहयोगी देशों के साथ भी हो सकता है. हमें युद्ध वाली सोच अपनानी होगी. आपको बता दें कि नाटो को पुतिन का डर इस कदर सता रहा है कि अब रुटे ने अपने बयान में ये तक कह दिया है कि रूस के साथ संघर्ष वैसा ही होगा, जैसा कि हमारे दादा-दादी, परदादा दूसरे विश्व युद्ध के दौरान और परदादी ने पहले विश्व युद्ध के दौरान झेला था.
