Sunita Williams ReTUEN: अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनिता विलियम्स (sunita williams) और बुच विलमोर बुधवार को 9 महीने बाद धरती पर लौटेंगे। वे जून 2024 में बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से ISS गए थे और एक हफ्ते में लौटने वाले थे, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण स्टारलाइनर को असुरक्षित मान लिया गया। सितंबर 2024 में स्टारलाइनर तो धरती पर लौट आया, लेकिन विलियम्स और विलमोर ISS पर फंसे रहे। अब स्पेसएक्स ड्रैगन उन्हें और दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों निक हेग और अलेक्ज़ेंडर गोर्बुनोव को लेकर वापस आ रहा है।