Modi Trump: पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने करीब 25 मिनट तक फोन पर कई मुद्दों की चर्चा की। इस दौरान Donald Trump ने Narendra Modi को G-7 सम्मेलन के लिए न्यौता दिया। उन्होंने भारत को जी-7 में शामिल करने की इच्छा भी जताई। दोनों नेताओं के बीच Covid-19, WHO में सुधार और G-7 को लेकर बातचीत हुई। इसके अलावा India और China के बीच जारी विवाद को लेकर भी चर्चा हुई।