PM Modi Arrives In US: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर बुधवार (स्थानीय समय) को दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि थोड़ी देर पहले वाशिंगटन डीसी पहुंचा हूं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं। हमारे देश अपने लोगों के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे। ठंडे मौसम के बावजूद, भारतीय प्रवासी प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए ब्लेयर हाउस के बाहर एकत्र हुए, जिन्होंने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।