Nagpur Violence Eye Witness Accounts: औरंगजेब की कब्र को लेकर बवाल, भारी पुलिस बल तैनात, 15 गिरफ्तार, नागपुर के महल इलाके में औरंगजेब की कब्र को लेकर भड़की हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण हैं। पुलिस ने इलाके में कर्फ्यू और धारा 144 लागू कर दी है। नागपुर पुलिस ने दावा किया है कि स्थिति अब काबू में है और शांति बनी हुई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें। महाल और हंसपुरी इलाके में गुरुवार रात हिंसा भड़क उठी। नकाबपोश भीड़ ने सीसीटीवी तोड़े, घरों में घुसने की कोशिश की और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस मौके पर पहुंचने में एक से डेढ़ घंटे की देरी की। स्थानीय लोगों की घटना पर क्या प्रतिक्रिया है, आइए जानते हैं।
