Nagpur Violence: नागपुर हिंसा (nagpur hinsa) को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा (maharashtra vidhan sabha) में मंगलवार को बड़ा हंगामा हुआ. सीएम फडणवीस (devendra fadnavis) ने हिंसा को एक सुनियोजित साजिश करार देते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने औरंगजेब की कब्र (aurangzeb kabra) हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन लोगों ने प्रतीकात्मक तौर पर कब्र की चादर जलाई. इसके बाद यह अफवाह फैलाई गई कि उस पर धार्मिक चिह्न था, जिससे माहौल गर्म हो गया और हिंसा भड़क उठी. इसपर अब जमकर राजनीति हो रही हैं, देखिये और जानिए क्या है पूरा विवाद और क्या बोले Asaduddin Owaisi, Priyanka Chaturvedi, Varsha Gaikwad, Pramod Tiwari समेत विपक्ष के ये नेता …